”प्रेम भाव-सौहार्द बढ़ाता है पिकनिक”
चाईबासा : कांग्रेसी नेता बीएन पूर्ति ने कहा कि पिकनिक प्रेम भाव व सौहार्द बढ़ाता है. टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी पालीराम लागुरी के नेतृत्व में आयोजित वनभोज कार्यक्रम को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. भाजपा सरकार ने प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया, लेकिन अब तक राहत […]
चाईबासा : कांग्रेसी नेता बीएन पूर्ति ने कहा कि पिकनिक प्रेम भाव व सौहार्द बढ़ाता है. टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक सह समाजसेवी पालीराम लागुरी के नेतृत्व में आयोजित वनभोज कार्यक्रम को वे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. भाजपा सरकार ने प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया, लेकिन अब तक राहत कार्य शुरू नहीं किये गये है. इसके कारण खासकर युवा वर्ग परेशान है.
सरकार के उदासीन नीति के कारण पलायन में वृद्धि हुई है. मौके पर बीरसिंह लागुरी, नरेन लागुरी, प्रदीप लागुरी, सुरेंद्र लागुरी, कैलाश बारी, वशिष्ठ देवगम, सुरा लागुरी, चोकरो लागुरी, अजुर्न गोप, बीसिंग सिंकू आदि मौजूद थे.