लगातार बीएसएनएल सेवा हो रही है फेल

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में पिछले दस दिनों से बीएसएनएल की सेवा धोखा दे रही है. दस दिनों में 7 दिन बीएसएनएल की सेवा खराब रही है. कहीं केबुल तार कटने और कहीं लिंक नहीं मिलने के कारण बीएसएनएल की सेवा ग्राहकों को परेशान कर रखी है. सोमवार को भी बीएसएनएल की सेवा प्रभावित रही. ब्राड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 5:33 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में पिछले दस दिनों से बीएसएनएल की सेवा धोखा दे रही है. दस दिनों में 7 दिन बीएसएनएल की सेवा खराब रही है. कहीं केबुल तार कटने और कहीं लिंक नहीं मिलने के कारण बीएसएनएल की सेवा ग्राहकों को परेशान कर रखी है. सोमवार को भी बीएसएनएल की सेवा प्रभावित रही.

ब्राड बैंड, लैंड लाइन. एसटीडी समेत सभी तरह की सेवा बंद रही. ब्राड बैंड खराब होने के कारण बैंकों का लिंक भी फेल रह रहा है. मकर संक्रांति के कारण बैंकों में भीड़ उमड़ रही है. लेकिन ग्राहकों को राशि नहीं मिल पा रही है. कोषागार व सरकारी महकमे के सभी काम प्रभावित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version