12 नेताओं ने की अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का चुनाव 20 जनवरी से पूर्व कराया जाना है. अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 जनवरी को जिला अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराया जायेगा. लेकिन जिला में अध्यक्ष का पद पाने […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष का चुनाव 20 जनवरी से पूर्व कराया जाना है. अभी तक चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 19 जनवरी को जिला अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से कराया जायेगा.
लेकिन जिला में अध्यक्ष का पद पाने वालों की संख्या को लेकर आज सहमति से अध्यक्ष चुने जाने के प्रयासों को लेकर नेतृत्व के सामने संकट की स्थिति बन सकती है. जिला अध्यक्ष पद के लिए एक दर्जन से अधिक दावेदार अब तक सामने आ चुके है. जिला अध्यक्ष चुनने के लिए पार्टी के 23 मंडल अध्यक्ष, 23 प्रखंड प्रतिनिधि व कोर कमेटी के लगभग 10 सदस्यों से रायशुमारी से की जानी है. इससे पूर्व जिला वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय पांडे दो बाद यह जिम्मेदारी निभा चुके है.