नाटक से दिया मानवाधिकार का संदेश

चाईबासा : विश्व मानवाधिकार दिवस पर टाटा कॉलेज में मंगलवार को व्याख्यान माला और नाट्य मंचन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में टाटा कॉलेज की प्राचार्य कस्तूरी बोयपाई ने कहा कि विश्व में मानवाधिकार संरक्षण में सबसे बड़ी भागीदारी हमारी होनी चाहिए. मानवाधिकार बिना किसी भेदभाव के सम्मान के साथ जीने का अधिकार है. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2013 4:56 AM

चाईबासा : विश्व मानवाधिकार दिवस पर टाटा कॉलेज में मंगलवार को व्याख्यान माला और नाट्य मंचन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में टाटा कॉलेज की प्राचार्य कस्तूरी बोयपाई ने कहा कि विश्व में मानवाधिकार संरक्षण में सबसे बड़ी भागीदारी हमारी होनी चाहिए. मानवाधिकार बिना किसी भेदभाव के सम्मान के साथ जीने का अधिकार है.

मौके पर टाटा कॉलेज के विद्यार्थियों ने नाटक का मंचन कर मानवाधिकार की रक्षा का संदेश दिया. बीएड के विद्यार्थियों ने समाज में व्याप्त अंधविश्वास का चित्रण किया तो सर्वधर्म समभाव पर नाटक पेश किया गयज्ञ. अवसर पर डॉ केएन प्रधान, रश्मि गिलुवा, डॉ संजीव आनंद, डॉ एसके गोराई, डॉ अरविंद पंडित, बबीता कुमारी आदि उपस्थित थी.

कोल्हान में मानवाधिकारों के साथ छेड़छाड़ : शर्मा

चाईबासा : कोल्हान मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष रामानुज शर्मा ने कहा कि कोल्हान में मानवाधिकारों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है यह चिंतन का विषय है. मंगलवार को बड़ी बाजार स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक बैठक में कुंदन वर्मा, प्रदीप कुमार विश्वकर्मा, अख्तर रुमानी, मो शकील, रवि कुमार, सन्नी पासवान, मुना सयनम, शीला लोहरा, मुन्नी राम, मो असलम, आमान भारती उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version