चाईबासा : शिक्षक बहाली में पारा शिक्षकों की मुश्किल दूर हो गयी है. पारा शिक्षकों को अब अटूट सेवा का प्रमाण पत्र मिलेगा. पारा शिक्षकों की ओर से वर्ष 2012 में किये गये हड़ताल को सेवा में टूट नहीं माना जायेगा.
सरकार के प्रधान सचिव के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से यह आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के अनुसार शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 दिसंबर तक कर दी गयी है. पूर्व में आवेदन करने की तिथि 15 दिसंबर ही निर्धारित थी.