383 छात्र-छात्राओं पर दो शिक्षक

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की छोटा पारूलिया पंचायत के छोटा पारूलिया मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में आक्रोश है. इस स्कूल में 383 छात्र-छात्राओं पर सिर्फ दो ही शिक्षक हैं. मंगलवार को अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों तथा पंचायत के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया है कि शिक्षकों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2013 4:06 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की छोटा पारूलिया पंचायत के छोटा पारूलिया मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी से अभिभावकों में आक्रोश है. इस स्कूल में 383 छात्र-छात्राओं पर सिर्फ दो ही शिक्षक हैं.

मंगलवार को अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों तथा पंचायत के जन प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई. बैठक में कहा गया है कि शिक्षकों की कमी से शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा है. शिक्षकों के अभाव में बच्चे छत पर खेलते रहते हैं. कभी भी कोई घटना हो सकती है.

कहा गया कि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए उपायुक्त तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. बैठक में मुखिया झिली मुंडा,पंसस संध्या रानी मंगल, सोमा रानी साव, अमीत पाल, विश्वजीत पाल, राखो हरि मुखी,तापस पाल, धर्मेद्र दास आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version