8 फरवरी तक भरा जायेगा फॉर्म
चाईबासा : 8 फरवरी तक हज यात्रा पर जाने वाले मुसलमान समुदाय के सदस्य अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह निर्णय झारखंड हज कमेटी के राज्य स्तरीय एक बैठक में लिया गया है. इच्छुक व्यक्ति अपना फार्म चक्रधरपुर में हाजी हाशिम, हबिबुर रहमान, जगन्नाथपुर में शमी अफ रोज, नोवामुंडी में मो शहीद, जैंतगढ में मो […]
चाईबासा : 8 फरवरी तक हज यात्रा पर जाने वाले मुसलमान समुदाय के सदस्य अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह निर्णय झारखंड हज कमेटी के राज्य स्तरीय एक बैठक में लिया गया है. इच्छुक व्यक्ति अपना फार्म चक्रधरपुर में हाजी हाशिम, हबिबुर रहमान, जगन्नाथपुर में शमी अफ रोज, नोवामुंडी में मो शहीद, जैंतगढ में मो मोजाशिद से संपर्क कर सकते है. चाईबासा में एकरामुल, हाजी खालिद व मास्टर सज्जाद से प्रापत किया जा सकता है. आवेदन ऑफ लाइन या ऑन लाइन भी भरा जा सकता है. हज यात्रा में इस साल लगभग दो लाख बीस हजार रुपये खर्च होने की संभावना है.