गला घोंट कर महिला की हत्या, चेहरा कुचला
चाईबासा : कुमारडुंगी पुलिस चौकी अंतर्गत राउबुरूगुटू जंगल से कुसमिता टोली गोनोसाई निवासी लक्ष्मी लुगुन (48) का क्षतविक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. शव का चेहरा कुचला हुआ है. ऐसा पहचान छुपाने की नीयत से किया गया माना जा रहा. साड़ी से गला घोट कर हत्या की गयी है और शव को जंगल में […]
चाईबासा : कुमारडुंगी पुलिस चौकी अंतर्गत राउबुरूगुटू जंगल से कुसमिता टोली गोनोसाई निवासी लक्ष्मी लुगुन (48) का क्षतविक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. शव का चेहरा कुचला हुआ है. ऐसा पहचान छुपाने की नीयत से किया गया माना जा रहा. साड़ी से गला घोट कर हत्या की गयी है और शव को जंगल में फेंके दिया गया है.
एएसआइ किशुन प्रसाद हत्याकांड की जांच कर रहे है. मृतक के देवर गुरा लागुरी ने गुरुवार को थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि बुधवार को गांव के डाकुआ मायाराम तांती व ने उसे बताया कि उसकी भाभी का शव जंगल में पड़ा है.
उसने बताया है कि पति विक्रम लागुरी की मौत के बाद लक्ष्मी विक्षिप्त हो गयी थी. वह कभी लोगों का सामान तथा खिलियान से धान चुरा लेती थी. उसकी हरकतों से गांव वाले परेशान थे.