36 किसानों को िदया गया पानी का झरना
किरीबुरू : ऊषा मार्टिन की स्वैच्छिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र ने बड़ाजामदा क्षेत्र के दस गांवों के 36 किसानों के बीच पानी झरना का वितरण किया. यह झरना सब्जी आदि की खेती के दौरान खेतों में लगे पौधों को पटाने के काम में आता है. इस दौरान केजीवीके के उप प्रबंधक श्रवण कुमार ने […]
किरीबुरू : ऊषा मार्टिन की स्वैच्छिक इकाई कृषि ग्राम विकास केंद्र ने बड़ाजामदा क्षेत्र के दस गांवों के 36 किसानों के बीच पानी झरना का वितरण किया. यह झरना सब्जी आदि की खेती के दौरान खेतों में लगे पौधों को पटाने के काम में आता है.
इस दौरान केजीवीके के उप प्रबंधक श्रवण कुमार ने कहा कि हमारी संस्था खेती के क्षेत्र में किसानों को अपने पैर पर खड़ा करने तथा आर्थिक उन्नति की ओर ले जाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. जिसका लाभ भी किसानों को मिल रहा है. आगे भी हमारा यह प्रयास जारी रहेगा. इस दौरान मनोरंजन गिरी, राजेंद्र मलुवा, धीरेंद्र, सेलेस्टिना, अरूण, रवींद्र आदि उपस्थित थे.