17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन के नाम पर निर्दोष की हत्याएं

जागरूकता से खत्म होगा अंधविश्वास कुमारडुंगी : कुमारडुंगी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुसवाहा ने कहा कि डायन बिसाहिन कुप्रथा का खात्मा जागरूकता से ही संभव है. ऐसे में क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्वों में गिने जाने वाले मानकी, मुंडाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाति है. कुमारडुंगी थाना परिसर में गुरुवार को वे क्षेत्र के मानकी-मुंडाओं के […]

जागरूकता से खत्म होगा अंधविश्वास
कुमारडुंगी : कुमारडुंगी थाना प्रभारी सुनील कुमार कुसवाहा ने कहा कि डायन बिसाहिन कुप्रथा का खात्मा जागरूकता से ही संभव है. ऐसे में क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्तित्वों में गिने जाने वाले मानकी, मुंडाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाति है.
कुमारडुंगी थाना परिसर में गुरुवार को वे क्षेत्र के मानकी-मुंडाओं के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर बैठक कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार भी इस कुप्रथा के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है ताकि इस कुप्रथा के कुरीतियों का मुकाबला किया जा सके. डायन के नाम पर निर्दोष लोगों की हत्या हो रही है. जो निंदनीय है.
इस तरह की अप्रिय घटना की क्षेत्र में पुनरावृति न हो इसके लिए केवल सरकार या प्रशासन ही नहीं बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेवारी होनी चाहिए. लोगों से कहे कि गांव में कोई बीमार हो तो चिकित्सक के पास जायें व उनकी सलाह से दवा ले. किसी के बहकावे में आकर ओझा गुनी के पास न जाये और न ही ऐसे लोगों की बातों पर विश्वास करे. मौके पर क्षेत्र के 60 के करीब मानकी-मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें