जैंतगढ़ : बाइक के धक्के से गंभीर युवक की मौत

जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गुमरिया गांव में बाइक के धक्के से घायल हुए तरणीसेन दास (55) की इलाज के दौरान ओड़िशा के कटक में मौत हो गयी. गुरुवार को तरणी के पिता लोचन ने थाना में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था. लेकिन तकनीकी परेशानी बताकर उन्हें थाना से लौटा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2016 8:42 AM
जैंतगढ़ : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के गुमरिया गांव में बाइक के धक्के से घायल हुए तरणीसेन दास (55) की इलाज के दौरान ओड़िशा के कटक में मौत हो गयी. गुरुवार को तरणी के पिता लोचन ने थाना में दुर्घटना की शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया था. लेकिन तकनीकी परेशानी बताकर उन्हें थाना से लौटा दिया गया.
बाद में शुक्रवार को थाना प्रभारी की पहल पर दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज हो सकी. अपनी शिकायत में पिता ने बताया है िक 15 जनवरी की शाम सात बजे उसका बेटा गुमरिया गांव के एक दुकान के पास खड़ा था. तभी तेज रफ्तार बाइक(ओआर-14यू/8467 ने उसे टक्कर मार दी. गंभीर स्थिति में उसे पहले चंपुआ फिर कटक ले जाया गया था. जहां छह तक बेहोश रहने के बाद 21 जनवरी को उसकी मौत हो गयी. छह दिन में अब तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version