चक्रधरपुर : ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने शनिवार को रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. साथ ही रेल आवासों की जर्जर स्थिति में शीघ्र सुधार लाने के लिये उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने का आश्वासन दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि रेलमंडल मुख्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों की स्थिति अत्यंत दयनीय है. अधिकतर रेल आवास अयोग्य है या समय सीमा खत्म हो चुकी है.
बावजूद इसके धड़ल्ले से रेलकर्मियों को अयोग्य आवास आवंटित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आवेदन देने के बाद भी इंजीनियरिंग विभाग रेल आवासों की मरम्मत नहीं करती है. इससे रेलकर्मियों में असंतोष के साथ रेलमंडल प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है. श्री प्रसाद ने कहा कि रेलवे कॉलोनियों में आवागमन के लिये निर्मित लगभग समस्त सड़कों की अवस्था भी काफी दयनीय है. शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होती है.
उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन अपने रवैये में बदलाव नहीं लाती है, तो अविलंब ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ रेलवे कॉलोनियों का बीडीओ बनाकर रेल मंत्रालय भेजेगी. साथ ही कर्मचारी हित में लोकतांत्रिक कदम उठाया जायेगा. श्री प्रसाद ने निरीक्षण रिपोर्ट मंडल रेल प्रबंधक को शीघ्र सौंपने की बात कही. इस मौके पर बिहारी सिंह, राजेश महतो, सेराज व एस चौधुरी आदि मौजूद थे.