221 लोगों को मिली आंखों की रोशनी
चाईबासा : बिहारी क्लब में जांच के बाद चयनित मोतियाबिंद के 221 मरीजों का संजीव नेत्रलय में शनिवार को ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल और मच्छरदानी भी दी गयी. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी ने किया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाज के लिए […]
चाईबासा : बिहारी क्लब में जांच के बाद चयनित मोतियाबिंद के 221 मरीजों का संजीव नेत्रलय में शनिवार को ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपित किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीजों को कंबल और मच्छरदानी भी दी गयी. शिविर का उद्घाटन उपायुक्त अबु बक्कर सिद्दीख पी ने किया.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि समाज के लिए हर किसी की जवाबदेही बनती है. अपना धर्म समझकर नि:स्वार्थ होकर लोगों की मदद करें. डीसी ने कहा कि एक कोशिश किसी की जिंदगी बदल सकती है. इस अवसर पर सिविल सजर्न डॉ विजयकांत तिवारी, टीपीएसएल ग्रुप के निदेशक अभिषेक साव, रोमी साव, संदीप साव, रमेश प्रसाद साव, सुरेश प्रसाद जयसवाल, जमशेदपुर से आये अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि रमेश प्रसाद साव की माता के 47वीं पुण्यतिथि पर जयसवाल शौंडिक विकास मंच और जिला अंधापन नियंत्रण समिति के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया था. उपायुक्त ने शिविर के आयोजन का साकारात्मक कदम बताते हुए गरीबों के हित में ऐसे आयोजनों की जरूरत बतायी व संस्थान को प्रोत्साहित किया.