चक्रधरपुर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चक्रधरपुर में प्रभातफेरी निकाली गयी. नागेश्वर बालक मध्य विद्यालय, नागेश्वर बालिका मध्य विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव, आदर्श मध्य विद्यालय चक्रधरपुर, न्मध्य विद्यालय आसनतलिया, मध्य विद्यालय दंदासाई, मध्य विद्यालय नारायण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंचल कॉलोनी व मध्य विद्यालय शौंडिक धर्मशाला आदि की ओर से प्रभातफेरी निकाली गयी.
पवन चौक से प्रखंड कार्यालय तक प्रभातफेरी निकली. फेरी में शामिल बच्चों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संदर्भ में नारे लगाये और मतदाताओं को जागरूक होने का आह्वान किया. प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित शपथ दिलायी गयी. कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश कुमार सिंहा ने शपथ दिलायी. लोकतंत्र में आस्था रखने और लोकतांत्रित व्यवस्था व परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने का शपथ ली गयी.
धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा व प्रलोभन से ऊपर उठ कर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा को बनाये रखने की शपथ ली गयी. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलखो, अंचल अधिकारी नीतू कुमारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी रामपति राम, अनुमंडल कार्यालय के प्रधान सहायक दशरथ प्रधान, करण महतो, सुहैल अहमद, रमेश प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध चौधरी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.