गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगे से पटा बाजार
चक्रधरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा से चक्रधरपुर बाजार पट गया है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी संस्थानों द्वारा जमकर तिरंगा झंडों की खरीदारी की जा रही है. तिरंगा झंडा बांटा रोड, पुरानी रांची रोड, कपड़ा पट्टी, पवन चौक समेत इतवारी बाजार आदि जगहों में बिक्री की जा रही […]
चक्रधरपुर : गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा से चक्रधरपुर बाजार पट गया है. स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, सरकारी कार्यालय, गैर सरकारी संस्थानों द्वारा जमकर तिरंगा झंडों की खरीदारी की जा रही है. तिरंगा झंडा बांटा रोड, पुरानी रांची रोड, कपड़ा पट्टी, पवन चौक समेत इतवारी बाजार आदि जगहों में बिक्री की जा रही है.
लोगों की मांग को देखते हुए दुकानदारों द्वारा सूती कपड़े, साटन कपड़े, प्लास्टिक व कागज के सभी साइज के झंडे मंगाये गये हैं. इसके अलावा शर्ट में लगाने वाली स्टीकर, बैज आदि भी उपलब्ध हैं. बाजार में 5 से लेकर 500 रुपये तक झंडा, 5 से 50 रुपये तक बैज आदि की बिक्री हो रही है, जिसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.