ट्रैक के बीच मिला महिला का शव
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर से लोटापहाड़ रेलखंड के किमी संख्या 315 में रेलवे ट्रैक के बीच 30 वर्षीय महिला का शव मिला. चक्रधरपुर आउटर सिग्नल के बाहर और राजकीय रेल पुलिस के दायरे में नहीं आने के कारण चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार को महिला का शव रेल ट्रैक से हटा लिया. यह घटना सुबह करीब नौ […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर से लोटापहाड़ रेलखंड के किमी संख्या 315 में रेलवे ट्रैक के बीच 30 वर्षीय महिला का शव मिला. चक्रधरपुर आउटर सिग्नल के बाहर और राजकीय रेल पुलिस के दायरे में नहीं आने के कारण चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार को महिला का शव रेल ट्रैक से हटा लिया. यह घटना सुबह करीब नौ बजे की है.
चक्रधरपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया. राजकीय रेल पुलिस के मुताबिक मृत के महिला के पास किसी पुरुष का पहचान पत्र मिला है. चक्रधरपुर पुलिस ने मृत महिला की पहचान करने में जुटी है.