बच्चों के खाते का विवरण जमा नहीं करने पर रुकेगा वेतन
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि विद्या लक्ष्मी योजना 2015-16 व विद्यालय किट्स के लिए स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को बैंक खाता खोल कर बीआरसी में रिपोर्ट जमा करना है. बच्चे का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएससी कोड समेत अन्य विवरण जमा नहीं करने वाले […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर की प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती तेजिंदर कौर ने कहा कि विद्या लक्ष्मी योजना 2015-16 व विद्यालय किट्स के लिए स्कूल में अध्ययनरत बच्चों को बैंक खाता खोल कर बीआरसी में रिपोर्ट जमा करना है. बच्चे का नाम, बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएससी कोड समेत अन्य विवरण जमा नहीं करने वाले बच्चे लाभ से वंचित हो सकते हैं.
यदि बच्चों को लाभ नहीं मिलता है, तो इसका दोषी विद्यालय के प्रधान शिक्षक को माना जायेगा. ऐसा संभव है कि बच्चों का बैंक खाता का विवरण जमा नहीं करने वाले प्रधान शिक्षक का वेतन स्थगित कर दिया जा सकता है.
जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय से ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही हैं. उन्होंने कहा कि बैंक खाता का सही संख्या अंकित कर रिपोर्ट दें. कई बैंक ऐसे हैं, जहां स्कूल के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर जीरो बैलेंस में खाता खोला जा रहा है. अभिभावक और शिक्षक ऐसे बैंकों से संपर्क कर खाता खुलवा लें.