सांसद ने किया तीन सड़कों का निरीक्षण

चक्रधरपुर : सांसद लक्ष्मण गिलुवा गुरुवार को सामरायडीह-फुलकानी तथा टोकला सड़क का निरीक्षण किया. इसके बाद केरा में वीर शहीद जग्गू दीवान मूर्ति स्थापना समिति के साथ बैठक कर समिति को अपने ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. श्री गिलुवा सर्वप्रथम समरायडीह-फुलकानी सड़क का निरीक्षण किया. समरायडीह-फुलकानी सड़क में बिना ढलाई के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2016 6:36 AM

चक्रधरपुर : सांसद लक्ष्मण गिलुवा गुरुवार को सामरायडीह-फुलकानी तथा टोकला सड़क का निरीक्षण किया. इसके बाद केरा में वीर शहीद जग्गू दीवान मूर्ति स्थापना समिति के साथ बैठक कर समिति को अपने ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. श्री गिलुवा सर्वप्रथम समरायडीह-फुलकानी सड़क का निरीक्षण किया. समरायडीह-फुलकानी सड़क में बिना ढलाई के बन रही गार्डवाल की घटिया निर्माण को देख भड़क उठे.

\ग्रामीण विकास कार्य विभाग के सहायक अभियंता को तत्काल निर्माण कार्य ठीक करने की बात कही. चक्रधरपुर-टोकलो सड़क निर्माण के संवेदक ने कहा कि सात किलो मीटर सड़क का निर्माण हो चुका है. सात किलोमीटर सड़क फरवरी माह में पूरा हो जायेगा तथा शेष आठ किमी सड़क 31 मार्च तक पूर्ण हो जायेगा. सांसद श्री गिलुवा ने कहा कि सड़क निर्माण में जनता की काफी शिकायतें आ रही है. निर्माण कार्य बेहतर ढंग से करने का निर्देश दिया.

इसके बाद केरा में श्री गिलुवा जग्गू दीवान प्रतिमा स्थापना समिति के साथ बैठक की. बैठक में श्री गिलुवा ने जिस स्थान पर प्रतिमा स्थापित हुआ है, उस स्थान को बेहतर करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रीवंत षाड़ंगी समेत कई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version