चाईबासा : अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार संबंधित मामलों के लेकर गुरुवार को उपायुक्त अबुबक्कर सिद्दीख पी के नेतृत्व में पहली बैठक हुई थी. जिसमें दुष्कर्म के तीन मामलों के पीड़िताओं को 25,000 रुपये कर देने की स्वीकृति दी गयी. जबकि अन्य चार मामलों के पीड़ितों को 6,250 रुपये कर देने की स्वीकृति दी गयी.
इनमें उषा किरण टोपनो को 6250 रुपये, शंभू पासवान को 6250 रुपये, गिरिश चंद्र गागराई को 6,250, बसंती देवी को 6,250 रुपये तथा बिमला सोय बिरूवा को 25,000 रुपये, रुपये पूर्ति को 25,000 रुपये, माधव पूर्ति को 25,000 भुगतान की स्वीकृति मिली है.