अवध डेंटल कॉलेज में नामांकन की निगरानी करेगा विवि
चाईबासा : अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर अगले सत्र से बीडीएस में अपनी तरीके से नामांकन नहीं ले सकेगा. अब कॉलेज में नामांकन कोल्हान विवि प्रबंधन की निगरानी में होगा. यह निर्णय शुक्रवार को कोल्हान विवि में परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक में 2014-15 सत्र से रूके विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने पर […]
चाईबासा : अवध डेंटल कॉलेज, जमशेदपुर अगले सत्र से बीडीएस में अपनी तरीके से नामांकन नहीं ले सकेगा. अब कॉलेज में नामांकन कोल्हान विवि प्रबंधन की निगरानी में होगा. यह निर्णय शुक्रवार को कोल्हान विवि में परीक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक में 2014-15 सत्र से रूके विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. अवध डेंटल कॉलेज में नामांकन में डीसीआइ (डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया) के नियमवाली का पालन नहीं करने की शिकायत विवि को मिली थी.
इसके बाद यह निर्णय लिया है. कॉलेज को दिशा-निर्देश दिया गया कि यदि कॉलेज अपने तरीके से नामांकन लेता तो डीसीआइ से कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी. विवि प्रबंधन जांच-पड़ताल कर डीसीआइ को तथ्य से अवगत करायेगा. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता वाली बैठक परीक्षा नियंत्रक डॉ गंगा प्रसाद सिंह, कॉमर्स डीन डॉ महेश्वर यादव, मानवीकी डीन प्रो बीएम मिश्रा, डॉ संजीव आनंद समेत परीक्षा बोर्ड कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.
परिणाम होगा घोषित
एमडीएस -2016 परीक्षा की अनुमोदन परीक्षा बोर्ड की बैठक में एमडीएस 2016 के विद्यार्थियों का परीक्षा कार्यक्रम, एक्सर्टनल एग्जामनर का अनुमोदन किया गया. कॉलेज प्रबंधन ने विवि को इस आशय का प्रस्ताव दिया था जिस पर बोर्ड ने निर्णय लिया.