नाबालिग लड़की दो दिन से लापता
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे इंगलिश स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा निगारिश दो दिनों से लापता है. परिवार वाले काफी खोजबीन कर रहे हैं. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रेलकर्मी ड्राइवर कॉलोनी निवासी मो नजीर की 14 वर्षीय पुत्री निगारिश 29 जनवरी को तीन बजे […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे इंगलिश स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा निगारिश दो दिनों से लापता है. परिवार वाले काफी खोजबीन कर रहे हैं. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है. जानकारी के मुताबिक रेलकर्मी ड्राइवर कॉलोनी निवासी मो नजीर की 14 वर्षीय पुत्री निगारिश 29 जनवरी को तीन बजे ट्यूशन पढ़ने घर से निकली.
इसके बाद देर शाम तक वह घर नहीं पहुंची. घर नहीं लौटने पर परिवार वाले रात भर सहेली, दोस्त व सगे संबंधियों के पास खोजबीन की, लेकिन कहीं भी पता नहीं चल पाया. निगारिश झुमका मुहल्ला में ट्यूशन पढ़ती है. घर से ट्यूशन के बहाने निकली और घर वापस नहीं आयी. पुलिस खोजबीन में जुट गयी है. इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़ कर देखा जा रहा है. पुलिस दो तीन युवक को पकड़ कर पूछताछ कर रही है.