बैंगटागर . ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य को रोका, जिप सदस्य रानी गागराई ने कहा
ठेकेदार व जेइ पर दर्ज होगा मामला बंदगांव : कराइकेला थाना के बैंगटागर गांव में जिप सदस्य रीना गागराई एवं ओटार की मुखिया सुखमती जोंको के नेतृत्व में सेकड़ों ग्रामीणों ने कराइकेला से ओटार तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य को अनियमता के कारण रोक दिया. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि अनियमता […]
ठेकेदार व जेइ पर दर्ज होगा मामला
बंदगांव : कराइकेला थाना के बैंगटागर गांव में जिप सदस्य रीना गागराई एवं ओटार की मुखिया सुखमती जोंको के नेतृत्व में सेकड़ों ग्रामीणों ने कराइकेला से ओटार तक बन रही सड़क के निर्माण कार्य को अनियमता के कारण रोक दिया.
मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि अनियमता को लेकर ठेकेदार व जेइ पर मामला दर्ज किया जायेगा.
ग्रामीणों ने ठेकेदार के मुंशी को कहा कि इंजीनियर की उपस्थिति में ही सड़क निर्माण कार्य कराया जाये. जिप सदस्य रीना गागराई ने कहा कि डेढ़ वर्षों से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता एवं मजदूरी दर 130 रुपये भुगतान किया जा रहा है.
ग्रामीणों ने मांग की है कि न्यूनतम मजदूरी दर भुगतान किया जाये व गुणवत्तापूर्वक सड़क निर्माण करें.