डायरिया के पांच और मरीज अस्पताल में

चाईबासा : शहर के विभिन्न इलाकों में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को डायरिया से पीड़ित और पांच मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मरीजों के नाम गाड़ीखाना निवासी एक वर्ष की महिमा, बड़ीबाजार निवासी नजमा (40), अनफा (50), खपरसाई निवासी जयमती (22) और पुलिस लाइन निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2013 4:39 AM

चाईबासा : शहर के विभिन्न इलाकों में फैला डायरिया थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को डायरिया से पीड़ित और पांच मरीजों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मरीजों के नाम गाड़ीखाना निवासी एक वर्ष की महिमा, बड़ीबाजार निवासी नजमा (40), अनफा (50), खपरसाई निवासी जयमती (22) और पुलिस लाइन निवासी मंगल (37) हैं. इसके अलावा लगभग 8 लोगों में दस्त की शिकायत मिली जिन्हें दवा देकर घर भेज दिया गया. रविवार को भी डायरिया से आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हुए थे. स्वास्थ्य विभाग प्रभावित इलाकों पर नजर रखे हुए है.

Next Article

Exit mobile version