19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल प्रभावित राघोई के ग्रामसभा में मुख्यमंत्री लेंगे हिस्सा

सोनुुवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को सोनुवा के राघोई गांव में योजना बनाओ अभियान के तहत आयोजित होने वाले ग्रामसभा में भाग लेगें. जिसकी तैयारी का जायजा लेने डीसी अबु बक्कर सिद्दिख समेत कई वरिय पदाधिकारी रविवार सुबह सोनुवा के राघोई गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सोमवार दोपहर एक बजे राघोई गांव में है. […]

सोनुुवा : मुख्यमंत्री रघुवर दास सोमवार को सोनुवा के राघोई गांव में योजना बनाओ अभियान के तहत आयोजित होने वाले ग्रामसभा में भाग लेगें. जिसकी तैयारी का जायजा लेने डीसी अबु बक्कर सिद्दिख समेत कई वरिय पदाधिकारी रविवार सुबह सोनुवा के राघोई गांव पहुंचे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम सोमवार दोपहर एक बजे राघोई गांव में है.

मौके पर डीसी अबु बक्कर सिद्दिख ने कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लिया. उन्होेंने ग्रामीणों से बात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. डीसी ने ग्रामीणों को योजना बनाओ अभियान की कई जानकारी भी दी. डीसी ने ग्रामीणों को बताया कि सोमवार को राघोई के ग्रामसभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होगें. मौके पर डीसी से जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, प्रमुख काजल माझी, मुखिया सोमवारी कुकंल, पंसस सुशीला सोरेन, मुण्डा सोनाराम हांसदा को अभियान के सफलता के लिए सहयोग करने की बात कही. मौके पर डीपीओ जेजीबी तिर्की, डीडीसी अनिल कुमार राय, एसडीओ नन्द किशोर गुप्ता, डीएसपी सुवोध कुमार जायसवाल, डीसीएलआर दिनेश मनीष आर लाकडा, पुलिस निरीक्षक प्रेम मोहन, बीडीओ प्रवेश कुमार साव, सीओ संजय कुमार सिन्हा, एसआई एसएन लाल आदि उपस्थित थे.

बुडिगोड़ा स्कूल मैदान में बनेगा हैलीपैड:मुख्यमंत्री रघुवर दास का सोमवार को हेलीकॉप्टर के जरीये आने का कार्यक्रम है. हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए चक्रधरपुर के बुडिगोड़ा स्कूल मैदान में हेलीपैड बनाया जायेगा. डीसी अबु बक्कर सिद्दिख ने भी हैलीपेड का स्थान चयन करने के लिए चक्रधरपुर के बुडिगोड़ा स्कूल मैदान के अलावा सोनुवा के बैधमारा स्थित मैदान का भी निरीक्षण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें