पुरस्कृत किये गये विजेता प्रतिभागी

चक्रधरपुर : उर्दू टाउन उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ. 6 फरवरी से प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ था. जिसका समापन 7 फरवरी को हुआ. समापन समारोह में प्रधानाध्यपक नासिर हाशमी, जमील अहमद अंसारी, मो हसनैन आलम, कैसरुज्जमां, मो कयूम, नरगिस फातिमा, मोजाहिद हुसैन, अबरार कुरैशी, जीशान अहमद, सदरूल इस्लाम, मो सलीम, मो जमील, आरिफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2016 6:42 AM

चक्रधरपुर : उर्दू टाउन उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुआ. 6 फरवरी से प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ था. जिसका समापन 7 फरवरी को हुआ. समापन समारोह में प्रधानाध्यपक नासिर हाशमी, जमील अहमद अंसारी, मो हसनैन आलम, कैसरुज्जमां, मो कयूम, नरगिस फातिमा, मोजाहिद हुसैन, अबरार कुरैशी, जीशान अहमद, सदरूल इस्लाम, मो सलीम, मो जमील, आरिफ हुसैन, हसीबुर रहमान अंसारी आदि ने पुरस्कार प्रदान किये.

विजेता बच्चों की सूची : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के चम्मच रेस में खुशनूमा परवीन, ओमैरा परवीन, सायबा परवीन, बोरा रेस में नूर आलम, शादाब आलम, मो तूफैल, रीले रेस में सुफियान कादिरी, मो नवेद, मो नौशाद, मो आरिफ, सुई धागा रेस में सना परवीन, रखशां सुल्ताना, रेशम परवीन, 100 मीटर दौड़ में सुफियान कादिरी, मो आरिफ, मो साहिल अंसारी, 100 मीटर दौड़ में मो वसीम, मो कफील, कैफ अहमद, बालिका स्लो साईिकल रेस में फरहीन परवीन, हीना परवीन, रूबी परवीन,

बालक वर्ग में मो फैज, मो आरिफ, मो जुनैद, शॉटपुट में मो सुफियान कादिरी, साकिब इकबाल, शहबाज हुसैन, गणित रेस में रखशां सुल्ताना, मो कफील, अमन आलम, गणित रेस में ओमौरा परवीन, शामिया परवीन, महताब आलम, म्यूजिकल चेयर में शामिया परवीन, फिजा परवीन व ओमैरा परवीन को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version