मंडलसाई में ग्रामसभा योजनाओं का हुआ चयन

चक्रधरपुर : सोमवार को कोलचकड़ा पंचायत के मंडलसाई गांव में योजना बनाओ अभियान 2015-16 अंतर्गत मंडलसाई के वार्ड संख्या 3 व 4 के ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए. गांव में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने व मनरेगा के साथ गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उक्त बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 5:49 AM

चक्रधरपुर : सोमवार को कोलचकड़ा पंचायत के मंडलसाई गांव में योजना बनाओ अभियान 2015-16 अंतर्गत मंडलसाई के वार्ड संख्या 3 व 4 के ग्रामीणों की बैठक हुई. जिसमें सैकड़ों महिला पुरुष शामिल हुए. गांव में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने व मनरेगा के साथ गांव के लोगों को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उक्त बैठक की गयी थी.

पंचायत के दोनों वार्ड के लिए सामाजिक मानचित्र सर्वसम्मति से तय किया गया. इसके साथ ही बकरी पालन, डोभा खुदाई, तालाब निर्माण, कुआं निर्माण, सड़क व नाली निर्माण, स्कूल भवन व चहारदीवारी का निर्माण, कच्ची नहर का निर्माण, भूमि समतलीकरण, वृक्षारोपण, मेढ़ बंदी, बकरी व पशु शेड का निर्माण समेत अन्य विकास व लाभकारी योजनाओं का चयन किया गया.

पंचायत प्लानिंग दल के सदस्य हुए शामिल
ग्रामीणों की बैठक में पंचायत प्लानिंग दल (पीपीपी) के सदस्य रोजगार सेवक मनोज कुमार बिरुवा, वार्ड तीन के वार्ड सदस्य राजकुमार प्रमाणिक, वार्ड चार के वार्ड सदस्य परवेज आलम, स्वयं सहायता समूह की सुमित्रा कुंभकार, निरुपमा प्रधान, पंचायत सेवक गिरधारी बारिक उपस्थित हुए.
कोलचकड़ा पंचायत की मुखिया श्रीमती तबीता कुजूर ने बैठक की अध्यक्षता की तथा योजनाओं के चयन में पारदर्शिता कायम रखने का काम की. मौके पर श्रीमती कुजूर ने कहा कि योजनाओं बनाओ अभियान के तहत मनरेगा से मजदूरी व आजीविका यथा खेती, पशु पालन, आदि से आम लोगों को जोड़ना है. उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी देना है.

Next Article

Exit mobile version