जमीन पर बैठकर सीएम ने की ग्रामीणों से बात
चक्रधरपुर : सोनुवा के राघोइ में योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लिये बनाये गये मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास नहीं बैठे. कार्यक्रम स्थल पर आते ही सीधे जमीन पर लोगों के साथ बैठे. जनता के साथ बैठ कर सीधे वार्तालाप की तथा योजना बनाओ अभियान की जानकारी दी और उसके लाभ को बताया. […]
चक्रधरपुर : सोनुवा के राघोइ में योजना बनाओ अभियान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लिये बनाये गये मंच पर मुख्यमंत्री रघुवर दास नहीं बैठे.
कार्यक्रम स्थल पर आते ही सीधे जमीन पर लोगों के साथ बैठे. जनता के साथ बैठ कर सीधे वार्तालाप की तथा योजना बनाओ अभियान की जानकारी दी और उसके लाभ को बताया. मुख्यमंत्री के जमीन पर बैठते देख उपस्थित लोग भौचक्के रह गये. मुख्यमंत्री के साथ आयुक्त, उपायुक्त आदि अधिकारी भी जमीन पर बैठे गये.