सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विरोध करेगी मुंडा समिति
चाईबासा : आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति 21 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विरोध करेगी. समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह मुंडा समाज की रीति-रिवाज के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है. इससे मुंडा समाज की परंपरा भी नष्ट होगी. विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम […]
चाईबासा : आदिवासी मुंडा समाज विकास समिति 21 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम का विरोध करेगी. समिति की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह मुंडा समाज की रीति-रिवाज के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास है. इससे मुंडा समाज की परंपरा भी नष्ट होगी. विकास समिति के केंद्रीय अध्यक्ष बुधराम लागुरी,
बुधराम सुलंकी, घासीराम मुण्डा, हरिचरण सांडिल, जुड़न सामड, रमेश नाग, पौधा मुण्डा, दशरथ मुंडा, बिजय बुकरू, रंजीत सुलंकी, गंगाधर नाग, विकास सुलंकी, रोहित मुंडा, सोनाराम लागुरी, हरिश चन्द्र सांडिल, अनादी लागुरी, जीतेन लागुरी, घासीराम सांडिल, शिवशंकर मुंडा, हरिश सांडिल मुंडा ने जारी बयान पर हस्ताक्षर किया है.