40 लाभुकों को दिये गये 20 लाख

गोइलकेरा : केनरा बैंक ने मंगलवार को मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. उक्त शिविर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोजेक्ट के कार्यालय में आयोजित की गयी. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार सोय शामिल हुए. बैंक के कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई . शिविर में करीब 40 स्वयं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:18 AM

गोइलकेरा : केनरा बैंक ने मंगलवार को मेगा ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया. उक्त शिविर झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोजेक्ट के कार्यालय में आयोजित की गयी. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार सोय शामिल हुए. बैंक के कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में आयोजित हुई . शिविर में करीब 40 स्वयं सहायता समूहों के बीच कुल 20 लाख रुपये वितरित किये गये. प्रत्येक स्वयं सहायता समूह को 50 हजार रुपये दिये गये.

इस बाबत शाखा प्रबंधक ने कहा कि बैंक जिस भरोसे के साथ ऋण देती है, उसी भरोसे के साथ आप ऋण को वापस करें, ताकि बैंक इससे भी बढ़कर ऋण प्रदान करे. उन्होंने कहा की बैंक स्वालंबन योजना के तहत यह ऋण वितरित कर रही है ताकि लोग इससे अपनी आजीविका को आगे बढ़ा सके. कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने कहा की इस ऋण की यह खासियत है की जितना ऋण आप लेंगे उसी पर ही ब्याज लगेगा. अपने खाते से राशि नहीं निकलेगी तो उस पर ब्याज नहीं लगेगा. शिविर में जेएसएलपीएस के बीपीएम अगवित लुगून, डीएमएफआइ तेज कुमार कंडुलन, रामचरण चारिका, सुबोध रजक, रास बिहारी, मंजित, सुमन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version