नव भारत एडूकेशनल सोसाइटी के रक्तदान शिविर में 65 यूनिट रक्त संग्रहित
चक्रधरपुर : मंगलवार को स्व एनवीके राव जी की स्मृति में नव भारत एडूकेशनल सोसाइटी की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन नव प्रभात पब्लिक स्कूल चांदमारी में किया गया. शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. 7 महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा ली. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डीसीएलआर विनय मनीष […]
चक्रधरपुर : मंगलवार को स्व एनवीके राव जी की स्मृति में नव भारत एडूकेशनल सोसाइटी की ओर से प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन नव प्रभात पब्लिक स्कूल चांदमारी में किया गया. शिविर में कुल 65 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. 7 महिलाओं ने भी रक्तदान में हिस्सा ली. शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डीसीएलआर विनय मनीष आर लकड़ा व विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष कृष्णादेव साह, विनोद भगेरिया, स्कूल के अध्यक्ष संजू भगेरिया, सचिव सुधाकर राजू, प्राचार्या के अनुराधा आदि उपस्थित थे.
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीसीएलआर श्री लकड़ा व विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष श्री साह ने स्व एनवीके राव के तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर को संबोधित करते हुए डीसीएलआर श्री लकड़ा ने कहा कि युवा वर्ग को आगे बढ़ कर प्रत्येक 3 से 6 माह में रक्तदान करना चाहिए. ताकि जरूरतमंद लोगों को रक्त मिल सके.
विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि रक्त का दूसरा वैकल्प नहीं है. जिससे लोगों को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए. मौके पर डॉ नंदु होनहागा, जगन्नाथ प्रसाद महतो, एनकेएस राजू, रवि राव, महेश्वर दास, मोहन बेहरा, रमेश रजक, स्वाती राव, सूचरिता सेन गुप्ता, कृष्ण मोहन प्रसाद आदि का सराहनीय योगदान रहा.