एक लाख 28 हजार वसूली की गयी

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर दूरसंचार विभाग कार्यालय में टेलीफोन अदालत सह खुला अधीवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दूर संचार विभाग के जीएम बीएन सिंह, आइएफए एसएन प्रसाद, वाणिज्य पदाधिकारी एलपी सिंह, चक्रधरपुर एसडीटीओ दिलीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर डेढ़ बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2016 6:20 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर दूरसंचार विभाग कार्यालय में टेलीफोन अदालत सह खुला अधीवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दूर संचार विभाग के जीएम बीएन सिंह, आइएफए एसएन प्रसाद, वाणिज्य पदाधिकारी एलपी सिंह, चक्रधरपुर एसडीटीओ दिलीप कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर डेढ़ बजे तक चलता रहा. इस दौरान करीब 25 मामलों का निपटारा किया गया. वहीं एक लाख 28 हजार रुपये वसूली की गयी.

मालूम रहे कि दूर संचार विभाग के जीएम चक्रधरपुर में मौजूद थे और चक्रधरपुर में बीएसएनएल सेवा पूरी तरह ठप थी. अधिकारियों से पूछे जाने पर कहा गया कि रांची-टाटा सड़क मार्ग में गड़बड़ी होने के कारण टेलीफोन सेवा ठप रहा. हलांकि दिन में सेवा बहाल कर दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि बीएसएनएल की सेवा बेहतर ढ़ंग से चले इस पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उपभोक्ताओं को टेलीफोन बिल सही से जमा करने कर विभाग द्वारा राहत दी गयी. मौके पर आरबी साह, दिनेश ठाकुर समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version