11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आनंदपुर, चिरिया व सोनुवा में रहा असरदार

मनोहरपुर : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत 17 दिसंबर को बंद के आह्वान का मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रो में मिला जुला असर देखा गया. कहीं बंद सफल रहा, तो कहीं मिश्रित, कही बेअसर. मनोहरपुर बाजार क्षेत्र में पीएलएफआइ की बंदी का मिला-जुला असर रहा. छिटपुट दुकानें बंद रही. वहीं ज्यादातर प्रतिष्ठान अन्य दिनों की […]

मनोहरपुर : उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ द्वारा आहूत 17 दिसंबर को बंद के आह्वान का मनोहरपुर व आसपास के क्षेत्रो में मिला जुला असर देखा गया. कहीं बंद सफल रहा, तो कहीं मिश्रित, कही बेअसर. मनोहरपुर बाजार क्षेत्र में पीएलएफआइ की बंदी का मिला-जुला असर रहा.

छिटपुट दुकानें बंद रही. वहीं ज्यादातर प्रतिष्ठान अन्य दिनों की तरह खुले रहे. सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय (बैंक) अन्य दिनों की तरह से सामान्य ढंग से संचालित हुआ. आनंदपुर में पीएलएफआइ के बंद का व्यापक असर रहा. आनंदपुर बाजार पूरी तरह से बंद रहा. मंगलवार को आनंदपुर में लगने वाला साप्ताहिक हाट भी बंद के कारण नहीं लगा.

आनंदपुर से मनोहरपुर की ओर चलने वाले छोटे वाहन चले, जबकि घाटबाजार, हाटिंगहोड़े, कोलाबिरा, बानो, रांची, सिमडेगा की ओर जाने वाली सभी गाड़ियां नहीं चली. इस कारण यात्रियों को खासी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

आनंदपुर के सरकार व गैर सरकारी कार्यालय बंद रहे. बंद के दौरान प्रखंड के झारबेड़ा पंचायत में प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इधर चिरिया से मिली खबर के मुताबिक तड़के सुबह में चिरिया माइंस में ट्रांसर्पोटिंग का काम किया गया.

बंद की सूचना के बाद कुछ घंटों के बाद माइंस में काम काज बंद कर दिया गया. वहीं ट्रांसपोर्टिग भी बंद कर दी गयी. बंद के दौरान मनोहरपुर पुलिस व सीआरपीएफ द्वारा लगातार क्षेत्रों में गश्ती की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें