मनोहरपुर : झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्र के सारंडा जंगल के समीप स्थित बांगुरकेला गांव में हाथियों के झुंड ने कुचलकर एक मजदूर को जान से मार डाला.
जानकारी के अनुसार बिश्रा प्रखंड के बांगुरकेला गांव में हाथियों के झुंड ने गुरुवार की रात जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने गांव में संचालित एक ईंट भट्ठा पर पहले धावा बोला फिर ईंट भट्ठा के श्रमिक राम कुमार का घर तहस-नहस कर दिया तथा घर में सो रहे राम कुमार को घसीटते हुए 50 मीटर दूर ले जाकर पैरों से कुचलकर मार डाला.राम कुमार छत्तीसगढ़ के दारांग गांव निवासी था. विगत सात माह से वह बांगुरकेला के ईंट भट्ठा में मजदूरी करता
