चीनीहातु : ग्रामीणों ने बनायी योजना
चाईबासा : गाइसूटी पंचायत के चीनीहातु गांव में शनिवार को आयोजित ग्राम सभा में सदर एसडीओ राकेश दुबे ने ग्रामीणों को योजना बनाओ अभियान में कार्य, जमीन चिन्हित करने, ग्राम सभा में योजना पारित करने की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि सरकार की इस महात्वकांक्षी योजना का लक्ष्य ग्रामीणों की इच्छानुसान पंचायत व गांव […]
चाईबासा : गाइसूटी पंचायत के चीनीहातु गांव में शनिवार को आयोजित ग्राम सभा में सदर एसडीओ राकेश दुबे ने ग्रामीणों को योजना बनाओ अभियान में कार्य, जमीन चिन्हित करने, ग्राम सभा में योजना पारित करने की जानकारी दी. एसडीओ ने बताया कि सरकार की इस महात्वकांक्षी योजना का लक्ष्य ग्रामीणों की इच्छानुसान पंचायत व गांव का विकास करना है. मौके पर बीडीओ मुकेश मछुवा व बीपीओ सुषमा एक्का, मुखिया मंगल सिंह तियू, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक आदि
उपस्थित थे.