दुर्घटना में चालक गंभीर,दो बच्चे चोटिल

चक्रधरपुर : तेज रफ्तार के कारण वाहन तीन बार उछल कर करवट ले लिया. इससे चालक सुनील खलको गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में सवार अजय राम व अन्य दो बच्चों को मामूली चोटें आयी. यह घटना शाम साढ़े चार बजे की है. चक्रधरपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2016 6:07 AM

चक्रधरपुर : तेज रफ्तार के कारण वाहन तीन बार उछल कर करवट ले लिया. इससे चालक सुनील खलको गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वाहन में सवार अजय राम व अन्य दो बच्चों को मामूली चोटें आयी. यह घटना शाम साढ़े चार बजे की है. चक्रधरपुर के उलीडीह मोड़ के समीप तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे पोटका लाल गिरिजा निवासी वाहन चालक सुनील खालको गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि वाहन में सवार युवक अजय राम और दो बच्चों को मामूली चोटें आयी.

चक्रधरपुर से चाईबासा की ओर जा रही वाहन चक्रधरपुर के उलीडीह के समीप पलट गया. बताया जाता है कि तेज रफ्तार होने के कारण वाहन तीन बार उछल कर करवट लिया. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि चालक वाहन के अंदर ही बेहोश हो गया. उसके सिर में गंभीर चोटें आयी है. जबकि वाहन में सवार अजय राम व अन्य दो बच्चों को मामूली चोटें आयी.
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गयी. वहीं घटना स्थल से एंबुलेंस से करन महतो व ग्रामीणों ने रेलवे अस्पताल पहुंचाया. रेलवे अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही सिर में गंभीर चोट के कारण जमशेदपुर रेफर कर दिया.
अनुबंध पर रेलवे में चलता था वाहन:दुर्घटनाग्रस्त वाहन रेलवे में अनुबंध पर चलता था. यह वाहन अनुबंध पर मंडल परिचालन प्रबंधक के लिये उपयोग होता था. शनिवार को वाहन लेकर चालक सुनील खलको व लाल गिरिजा के दो बच्चे घूमने निकले थे. इस दौरान उलीडीह मोड़ में तेज रफ्तार के कारण हादसा का शिकार हो गया. वहीं चालक के साथ बैठे अजय राम के मुताबिक वाहन का स्टेयरिंग फंस गया था.

Next Article

Exit mobile version