प्रेमी युगल को बनाया बंधक
नोवामुंडी : वैलेंटाइन डे के मौके पर कुटिंगता एयरोड्रम के समीप शादीशुदा युवती के साथ रहीमाबाद (जगन्नाथपुर) निवासी अनवर हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. दोनों खुद को प्रेमी युगल बता रहे थे. घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे की है. ग्रामीणों ने दोनों को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. इसके बाद सूचना […]
नोवामुंडी : वैलेंटाइन डे के मौके पर कुटिंगता एयरोड्रम के समीप शादीशुदा युवती के साथ रहीमाबाद (जगन्नाथपुर) निवासी अनवर हुसैन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. दोनों खुद को प्रेमी युगल बता रहे थे. घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे की है. ग्रामीणों ने दोनों को पांच घंटे तक बंधक बनाये रखा. इसके बाद सूचना मिलने पर नोवामुंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. पुलिस के आने के पूर्व आदिवासी हो युवा महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष भूषण लागुरी घटनास्थल पर पहुंचे. यहां लड़के पक्ष के लोग भी आ गये. दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी.
एक-दूसरे को देख लेने की धमकियां देने लगे. पुलिस ने पहुंच कर मामले को शांत कराया. `युवती ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि वह मूल रूप से मंझारी की रहने वाली है. जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में उसकी शादी हुई है. अनवर हुसैन के साथ पूर्व से ही उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. घटनास्थल से पुलिस ने हीरोहोंडा बाइक (सं. जेएच-06-ए-2479) को भी जब्त कर नोवामुंडी थाना ले आयी है. आदिवासी हो युवा महासभा के नेता भूषण लागुरी ने घटना की निंदा की. समाचार लिखे जाने तक दोनों प्रेमी-प्रेमिका नोवामुंडी पुलिस की हिरासत में ही थे.