हर गांव में बनेगी बाल संरक्षण समिति : नीतू

चाईबासा : बच्चों को बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, मानव व्यापार आदि से बचाने और रोकने के उद्देश्य से अब हर गांव में बाल संरक्षण समिति का गठन होगा. उक्त निर्णय झींकपानी प्रखंड के सीडीपीओ कार्यलाय में आयोजित आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक में बालसंरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू ने लिया. बैठक में बाल संरक्षण समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 6:57 AM

चाईबासा : बच्चों को बालश्रम, बाल यौन शोषण, बाल विवाह, मानव व्यापार आदि से बचाने और रोकने के उद्देश्य से अब हर गांव में बाल संरक्षण समिति का गठन होगा. उक्त निर्णय झींकपानी प्रखंड के सीडीपीओ कार्यलाय में आयोजित आंगनवाड़ी सेविकाओं की बैठक में बालसंरक्षण पदाधिकारी नीतू साहू ने लिया.

बैठक में बाल संरक्षण समिति के गठन के तरीके व फायदे बताये गये. कहा गया कि गांवों में ग्राम बाल संरक्षण समिति का गठन आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किया जाना है. इनका चयन ग्राम सभा बैठक बुलाकर किया जायेगा. तृतीय चरण में प्रखंड स्तरीय ग्राम बाल संरक्षण समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम 23, 24 एवं 25 फरवरी को क्रमश: हाटगम्हरिया, जगन्नाथपुर एवं नोवामुंडी में होगा.

Next Article

Exit mobile version