सीकेपी अनुमंडल. मैट्रिक व इंटर परीक्षा की तैयारियां पूरी

11462 छात्र देंगे इिम्तहान चक्रधरपुर/मनोहरपुर : 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 11,462 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक परीक्षा में कुल 6,928 व इंटरमीडिएट परीक्षा में 4,534 परीक्षार्थी पंजीकरण कराये हैं. दोनों परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे अनुमंडल में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2016 7:00 AM

11462 छात्र देंगे इिम्तहान

चक्रधरपुर/मनोहरपुर : 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक व इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा में कुल 11,462 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक परीक्षा में कुल 6,928 व इंटरमीडिएट परीक्षा में 4,534 परीक्षार्थी पंजीकरण कराये हैं. दोनों परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरे अनुमंडल में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए 16 व इंटर मीडिएट परीक्षार्थियों के लिए 8 परीक्षा केंद्र बने है. ज्ञात को कि नक्सली बंदी के कारण 16 फरवरी की मैट्रिक व इंटर परीक्षा स्थगित कर दिया गया. स्थगित परीक्षा आगामी 2 मार्च को प्रथम पाली में मैट्रिक परीक्षा व आगामी 8 मार्च को द्वितीय पाली में इंटर की परीक्षा होगी.
मैट्रिक परीक्षा के केंद्र : मारवाड़ी प्ल टू उवि वद्यालय चक्रधरपुर में 835, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 371, एसई रेलवे इंटर कॉलेज चक्रधरपुर में 467, उर्दू टाउन उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 731, कारमेल उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 722, मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय चक्रधरपुर में 257, ईश्वर पाठक उच्च विद्यालय मनोहरपुर में 430, संत अगस्तिन उच्च विद्यालय मनोहरपुर में 365, संत नरसिंह गर्ल्स उच्च विद्यालय मनोहरपुर में 392, आरटीसी पब्लिक उच्च विद्यालय मनोहरपुर में 301, प्लस टू एसएस उच्च विद्यालय सोनुवा में 375, मॉडल स्कूल सोनुवा में 321, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय महुलडीहा में 254, प्लस टू उच्च विद्यालय गोइलकेरा में 366, बालिका मध्य विद्यालय गोइलकेरा में 383, बिरसा भगवान प्लस टू उच्च विद्यालय बंदगांव में 358 समेत कुल 6928 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे.
इंटरमीडिएट परीक्षा के केंद्र :इंटरमीडिएट की परीक्षा में महात्मा गांधी उवि में 731, एसई रेलवे इंटर कॉलेज में 1026, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर में 467मारवाड़ी प्लस टू उवि में 673, आरटीसी पब्लिक स्कूल उंधन मनोहरपुर में 769, संत अगस्ती गर्ल्स उवि मनोहरपुर में 340, गर्ल्स मॉडल स्कूल गोइलकेरा में 214, बालक मॉडल स्कूल सोनुवा में 321 समेत 4534 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

Next Article

Exit mobile version