सभी कॉलेजों में बढ़ेंगीं खेल की सुविधाएं : कुलपति
चांसलर ट्रॉफी के विजेता-उपविजेता टीम का स्वागत वीसी ने सुनीं खिलाड़ियों की समस्याएं चाईबासा : कोल्हान विवि के सभी अंगीभूत कॉलेजों में एक माह के अंदर खेल की सुविधा बढ़ेगी. खिलाड़ी को सम्मान मिले इसका ध्यान रखा जायेगा. उक्त बातें कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने मंगलवार को चांसलर ट्राफी के विजेता व […]
चांसलर ट्रॉफी के विजेता-उपविजेता टीम का स्वागत
वीसी ने सुनीं खिलाड़ियों की समस्याएं
चाईबासा : कोल्हान विवि के सभी अंगीभूत कॉलेजों में एक माह के अंदर खेल की सुविधा बढ़ेगी. खिलाड़ी को सम्मान मिले इसका ध्यान रखा जायेगा. उक्त बातें कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने मंगलवार को चांसलर ट्राफी के विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के स्वागत समारोह में कहीं. उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों में मैदान है, उन्हें निर्देश दिया जायेगा कि वे खिलाड़ियों के हित में मैदान का उपयोग करें. कॉलेजों में खेल विभाग को सक्रिय कर अलग से खेल शिक्षक प्रतिनियुक्त किया जायेगा.
समारोह में कुलपति ने एक-एक कर सभी खिलाड़ियों की समस्याएं सुनीं. मौके पर सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान डीएसडब्लयू डॉ पद्मजा सेन, सीवीसी एम खान, एफओ सुधांशु कुमार, कोच आदि उपस्थित थे.
खिलाड़ी अपनी जरूरत विवि को बतायें :कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को कहा कि खेल में किसी प्रकार की समस्या हो तो डीएसडब्ल्यू से मुलाकात कर समाधान निकालें. इसके लिये प्रबंधन हर संभव सहयोग करने को तैयार है.