शौचालय निर्माण में खर्च कर सकते हैं अतिरिक्त राशि’
मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित नंदपुर पंचायत भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्यों व मुखिया की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, बीआरजीएफ, स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल व स्वच्छता, बाल विकास, कृषि, पशुपालन, बिजली, आपदा प्रबंधन आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. […]
मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित नंदपुर पंचायत भवन सभागार में प्रखंड प्रमुख गुरुवारी देवगम की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्यों व मुखिया की बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में मुख्य रूप से मनरेगा, बीआरजीएफ, स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल व स्वच्छता, बाल विकास, कृषि, पशुपालन, बिजली, आपदा प्रबंधन आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी. इसके अलावा मुख्य तौर पर भारत सरकार के स्वच्छता अभियान पर चर्चा करते बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा मुखिया व जल सहिया के मार्फत ही लाभुकों के शौचालय का निर्माण किया जाना है.
इसके लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि का भी प्रावधान है. इसके अलावा लाभुक भी अतिरिक्त राशि कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि चिड़िया पंचायत को निर्मल पंचायत बनाने की घोषणा की गयी है.
उन्होंने नवनिर्वाचित मुखिया सलील बारला को पंचायत के तहत आधे-अधूरे शौचालयों की वास्तविक रिर्पोट जमा करने का निर्देश दिया है. बैठक में मुख्य रूप से बीडीअो देवेंद्र कुमार, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी पवनजी, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, कनीय अभियंता पेयजल व स्वच्छता मंगल बहंदा, कनीय अभियंता प्रखंड प्रवीण कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उत्पल मुर्मू के अलावा विभिन्न पंचायतों के समिति सदस्य व मुखिया आदि उपस्थित थे.