18 माइंस कंपनियों से छिना मालिकाना हक
अधिकार वापस नहीं करने पर खनन विभाग ने की कार्रवाई अधिकार छीने जाने का नोटिस खदान कार्यालयों पर चस्पा 18 माइंस की सरकार ने रद्द की लीज चाईबासा : लीज एरिया का अधिकार सरकार को वापस नहीं करने के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने सरकार की ओर से रद्द की गयी 18 आयरन […]
अधिकार वापस नहीं करने पर खनन विभाग ने की कार्रवाई
अधिकार छीने जाने का नोटिस खदान कार्यालयों पर चस्पा
18 माइंस की सरकार ने रद्द की लीज
चाईबासा : लीज एरिया का अधिकार सरकार को वापस नहीं करने के कारण पश्चिमी सिंहभूम जिला खनन विभाग ने सरकार की ओर से रद्द की गयी 18 आयरन ओर कंपनियों से मालिकाना हक वापस ले लिया है. लीज रद्द होने के बाद खनन विभाग ने खनन का अधिकार सरकार को वापस करने के लिए सभी 18 लीज धारकों को नोटिस जारी किया था.
पर लीज धारकों ने अधिकार सरकार को वापस नहीं किया. इस कारण 16 फरवरी को जिला खनन विभाग ने सभी 18 लीज धारकों से उनके खनन क्षेत्र का अधिकार सरकार के पक्ष में वापस ले लिया है. उपायुक्त के आदेश पर जिला खनन विभाग के खान निरीक्षक राजाराम के हस्ताक्षर से सभी 18 माइंस कंपनियों के कार्यालयों पर नोटिस भी चिपका दिया गया है.