नप अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड-10 झुमका मुहल्ला में आनंद साव के घर से मंजू देवी के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने शिलापट्ट का अनावरण किया. इससे पूर्व मुहल्लावासियों ने श्री साह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. श्री साह ने मुहल्लावासियों के साथ बैठक कर उनकी […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद क्षेत्र वार्ड-10 झुमका मुहल्ला में आनंद साव के घर से मंजू देवी के घर तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने शिलापट्ट का अनावरण किया. इससे पूर्व मुहल्लावासियों ने श्री साह को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. श्री साह ने मुहल्लावासियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा नगर पर्षद की योजनाओं की जानकारी दी. इसी क्रम में श्री साह ने वार्ड का निरीक्षण किया. इस मौके पर अजय साह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.