जिले में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित

चाईबासा/नोवामुंडी : सभी सरकारी बैंकों के बंद रहने से बुधवार को जिले में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. वेतन व अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी 106 सरकारी बैंकों में काम-काज ठप रहा. सभा सरकारी बैंकों का शटर डाउन कर रखा गया था. शहर के स्टेट बैंक में कर्मचारी शटर डालकर बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2013 6:37 AM

चाईबासा/नोवामुंडी : सभी सरकारी बैंकों के बंद रहने से बुधवार को जिले में 200 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है. वेतन व अन्य मांगों को लेकर जिले के सभी 106 सरकारी बैंकों में काम-काज ठप रहा.

सभा सरकारी बैंकों का शटर डाउन कर रखा गया था. शहर के स्टेट बैंक में कर्मचारी शटर डालकर बाहर नारे लगाकर विरोध जाहिर कर रहे थे. बैंकों के बंद रहने से एटीएम से भी निकासी नहीं हुई. बैंक बंद रहने की सूचना पहले ही दे दी गई थी लेकिन ग्रामीण इलाकों के ग्राहक इससे अनजान थे.

उन्हें बेकार ही बिना काम के सफर कर ना पड़ा. नोवामुंडी में एक दर्जन बैंकों में ताला लटका रहा. जिससे करोड़ों का लेन-देन नहीं हो सका. हड़ताल के कारण नोवामुंडी की एसबीआइ, केनरा बैंक, झारखंड ग्रामीण बैंक, इलाहाबाद बैंक, एसबीआइ- बड़ाजामदा एसबीआइ- गुवा, बैंक ऑफ इंडिया-गुवा, एसबीआइ व झारखंड ग्रामीण केबीआर समेत अनेक बैंकों में काम-काज ठप रहा.

Next Article

Exit mobile version