केसीसी ऋण धारकों ने प्रखंड कार्यालय पर दिया धरना
सोनुवा : बैंक ऑफ इंडिया के गजपुर शाखा द्वारा केसीसी ऋण की आदायगी की नोटिस भेजे जाने के विरोध में सोनुवा व गोइलकेरा प्रखंड के सरबिल, वृंदावन, आराहासा, खड़ीमाटी बेहराबिंदा, बालजोड़ी आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोनुवा प्रखंड कार्यालय में धरना दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बैंक के खिलाफ अवैध तरीके से ऋणी बनाये […]
सोनुवा : बैंक ऑफ इंडिया के गजपुर शाखा द्वारा केसीसी ऋण की आदायगी की नोटिस भेजे जाने के विरोध में सोनुवा व गोइलकेरा प्रखंड के सरबिल, वृंदावन, आराहासा, खड़ीमाटी बेहराबिंदा, बालजोड़ी आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोनुवा प्रखंड कार्यालय में धरना दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने बैंक के खिलाफ अवैध तरीके से ऋणी बनाये जाने को लेकर बीडीओ की अनुपस्थिति में सीओ संजय कुमार सिन्हा को ज्ञापन सौंपा.
धरना में ग्रामीणों का नेतृत्व पूर्व विधायक सह भाजपा नेता गुरुचरण नायक ने किया. इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सीओ संजय कुमार सिन्हा को बैंक द्वारा दिये गये नोटिस को दिखाते हुए कहा कि हम सभी गरीब मजदूर किसान हैं. करीब एक साल पहले बारी गांव के मानकिशोर प्रधान नामक व्यक्ति ने शत प्रतिशत अनुदान पर सरकारी योजना के तहत बैल देने की बात कह कर कई पन्नों पर हस्ताक्षर व अंगूठा का निशान लगा कर फॉर्म भरा था. उस मुफ्तखोरी के चक्कर में ग्रामीण ठगे गये हैं. ग्रामीणों ने सीओ से पूरे मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक ने कहा कि ग्रामीण बिचौलियां द्वारा ठगे गये हैं.