ड्यूटी नहीं करने वाले थाना प्रभारियों पर होगी कार्रवाई

चाईबासा : डीआइजी शंभुनाथ ठाकुर ने शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को ड्यूटी बतायी और परिणाममूलक काम करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि ड्यूटी नहीं करने वाले थाना प्रभारियों भी कार्रवाई के दायरे में होंगे. उन्होंने गंभीर अपराध व तस्करी मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 1:39 AM

चाईबासा : डीआइजी शंभुनाथ ठाकुर ने शुक्रवार को पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी को ड्यूटी बतायी और परिणाममूलक काम करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि ड्यूटी नहीं करने वाले थाना प्रभारियों भी कार्रवाई के दायरे में होंगे. उन्होंने गंभीर अपराध व तस्करी मामले में संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूछताछ की.

अपराध के बढ़ते ग्राफ पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगायी. अपराध पर नियंत्रण के लिए थानाप्रभारियों की जिम्मेदारी तय की.

पुलिस व सीआरपीएफ मिलकर उग्रवाद खत्म करें: डीआइजी ने उग्रवाद से निपटने के लिए पुलिस व सीआरपीएफ को तालमेल बनाकर काम करने का आदेश दिया. संयुक्त योजना बनाकर और सूत्रों की सूचनाओं का मिलान कर नियमित रूप से अभियान चलाने को कहा.
कानूनी व्यवस्था में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीआइजी ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसमें लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने जनता, जनप्रतिनिधियों व समाज से निरंतर संवाद बनाये रखने को कहा. इससे पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ती है.
क्राइम कंट्रोल पर लगातार काम करने को कहा. बैठक में चाईबासा एसपी इंद्रजीत महथा, सीआरपीएफ कमांडेंट, सभी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, सभी थाना प्रभारी और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
खनिज की तस्करी पर रोक लगाने का आदेश
डीआइजी ने बैठक में ड्यूटी अफसर से बीट प्रभारी को क्या करना है, इसकी जानकारी दी. सूचीबद्ध बदमाशों की ओर से अपराध किये जाने पर अफसर पर कार्रवाई की चेतावनी दी. खनिज पदार्थ की तस्करी पर रोक के लिए सभी विभागों को तालमेल बनाकर काम करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version