कोल्हान विवि. सीनेट हॉल में इतिहास विषय पर वार्कशॉप

प्रोमोशन के लिए शोध करना भविष्य से खिलवाड़: कुलपति कोल्हान विवि के सीनेट हॉल में इतिहास विभाग (स्नातकोत्तर) के एक दिवसीय वर्कशॉप में शोध के लिए जरूरी बातों पर चर्चा की गयी. चाईबासा : वर्कशॉप में विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सिर्फ प्रोमोशन के लिये शोध करना शोधार्थी के भविष्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2016 1:41 AM

प्रोमोशन के लिए शोध करना भविष्य से खिलवाड़: कुलपति

कोल्हान विवि के सीनेट हॉल में इतिहास विभाग (स्नातकोत्तर) के एक दिवसीय वर्कशॉप में शोध के लिए जरूरी बातों पर चर्चा की गयी.
चाईबासा : वर्कशॉप में विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने कहा कि सिर्फ प्रोमोशन के लिये शोध करना शोधार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. बिल्कुल वैसे ही जैसे विद्यार्थी को गलत अंक देना उसके जीवन के साथ खिलवाड़ है. किसी भी तत्व को जानने के लिये शोधार्थी में लालसा होनी चाहिए. जब तक आप खुद से प्रश्न नहीं करेंगे, तब तक बेहतर शोध पत्र बना नहीं पायेंगे. शोधार्थी को उनके विषय की गहराई तक जाने की जरूरत है.
करीब पांच घंटे तक चले वार्कशॉप में इतिहास विभाग के सभी शोधार्थी शामिल हुए. सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा की अध्यक्षता में हुए वार्कशॉप में प्रोक्टर प्रो बीएम मिश्रा, डॉ डीके मिश्रा, डॉ एसपी मंडल, डॉ अन्नपूर्णा, प्रो संजय कुमार, टाटा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो कस्तूरी बोयपाई, खरसावां मॉडल कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या स्पार्कलीन देई, डॉ पूर्णिमा कुमार सहित काफी शोधार्थी उपस्थित थे. मंच का संचालन अंचना सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर डॉ ई सेन ने किया.

Next Article

Exit mobile version