स्वस्थ रहें, जीवन की अधूरी इच्छाएं पूरी करें
चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय के सभागार में सोमवार को कार्मिक विभाग द्वारा 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद थे. श्री प्रसाद ने कहा कि रेल मंडल के दुर्गम क्षेत्रों व मलेरिया जोन में भी रेलकर्मी अपने दायित्वों का […]
चक्रधरपुर : रेल मंडल मुख्यालय के सभागार में सोमवार को कार्मिक विभाग द्वारा 29 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए रेलकर्मियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद थे. श्री प्रसाद ने कहा कि रेल मंडल के दुर्गम क्षेत्रों व मलेरिया जोन में भी रेलकर्मी अपने दायित्वों का बेहतर निर्वाहन करते हैं और रेल सेवा में बेहतर योगदान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेल मंडल के जितने मानक प्राप्त हुए हैं, इनमें 70 फीसदी राजस्व वेतन में जाता है.
श्री प्रसाद ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वास्थ्य रहने और जीवन की अधूरी इच्छाओं के पूरा होने की कामना की. इस मौके पर वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी डीएन दिग्गी, मंडल कार्मिक पदाधिकारी मणिक शंकर, मंडल वित्त प्रबंधक श्री मूर्ति आदि उपस्थित थे. समारोह का संचालन बीके सिंहा ने किया.
ये हुए सेवानिवृत्त
सेवानिवृत्त होने वालों में एएस मुंडा, एसएन तिवारी, एसआरयू रहमान, डीए राव पटनायक, एसके सरकार, प्रताप कुमार दास, अशोक कुमार सिंह, के रामा राव, अशोक दास, एसएस देवनाथ, एसके डे, जीसी दास, सुशील कुमार, एमवीके राव, एम लीवरस, मनिक चंद बरुवा, पीके पॉल, रमाई, नूरपा बाग, सुशीला माझीआइन, बीके विश्वास, धनश्याम केराई, एनसी सरकार, कृष्णा चंद्र गोप, आरएन खिलार, ए सत्तर, के ईश्वर राव, एसके पाल, विनोद महतो, केसी महतो, श्रीमती दुर्गा, सुलोचना, बीएन हांसदा, मुरलीधर भसाल, टीवी गुरुनाथम, डोल गोविंद मल्लिक, एस मुरलीधर राव, एसएस गांगुली, गणेश राम साहू, सी मोहन, विमल दास पान, एसएन दास, केएच मोहम्मद, किसुन माझी व डीके सानीग्राही शामिल हैं.
10 रेलकर्मी का डीसीआरजी रोका
रेल आवास व बकाया भुगतान नहीं करने के कारण 10 रेलकर्मियों को डीसीआरजी रोक दिया गया. साथ ही शीघ्र रेल आवास खाली करने का आदेश दिया गया.