एकल मुकाबले में मनतोष बने चैंपियन

चक्रधरपुर : साउथ वेस्ट इंस्टीच्यूट कोर्ट में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में मनतोष डे और युगल मुकाबले में एस मुंशी एवं रवि अंबष्ट ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. रविवार देर रात चक्रधरपुर के बैडमिंटन कोर्ट में एकल का फाइनल मुकाबला ए तांती व मनतोष डे के बीच खेला गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2016 6:36 AM

चक्रधरपुर : साउथ वेस्ट इंस्टीच्यूट कोर्ट में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल मुकाबले में मनतोष डे और युगल मुकाबले में एस मुंशी एवं रवि अंबष्ट ने चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. रविवार देर रात चक्रधरपुर के बैडमिंटन कोर्ट में एकल का फाइनल मुकाबला ए तांती व मनतोष डे के बीच खेला गया.

इसमें मनतोष डे ने 21-12,21-11 दोनों सेट से ए तांती को हरा दिया. वहीं युगल में एस मुंशी व रवि अंबष्ट बनाम शंकर डे व सुब्रत मुर्खजी के बीच खेला गया. इनमें एस मुशी, रवि ने 21-7,21-13 दोनों सेट से शंकर, सुब्रत को पराजित कर दिया. मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके पाणि द्वारा विजेता को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इसके अलावा सभी उपविजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. इस मौके में डॉ कैलाश नाथ, सहायक वाणिज्य प्रबंधक सौगत मित्रा मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version