जेएलएन कॉलेज. कैंटीन की होगी व्यवस्था
लागू होगा ड्रेस कोड 15 दिनों की मोहलत कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए छात्र यूनियन, शिक्षक एवं छात्रों ने बैठक की. अन्य मुद्दों पर भी मंथन किया गया. चक्रधरपुर : सोमवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय परिसर में सोमवार को कॉलेज व विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए […]
लागू होगा ड्रेस कोड
15 दिनों की मोहलत
कॉलेज में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करने के लिए छात्र यूनियन, शिक्षक एवं छात्रों ने बैठक की. अन्य मुद्दों पर भी मंथन किया गया.
चक्रधरपुर : सोमवार को जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय परिसर में सोमवार को कॉलेज व विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए छात्र संघ के प्रतिनिधि, शिक्षक-शिक्षिकाएं व विद्यार्थियों की बैठक प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित बिंदु पांडेय, साहिल कुमार, देवंकी प्रघान, सुरेंद्र केराई, पिंकी दास, स्नेहलता कुमारी, अलफिया निशात आदि छात्र-छात्राओं ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को रखा.
इस क्रम में कॉलेज छात्र संघ के सचिव राकेश कुमार महतो ने कहा कि शीघ्र कॉलेज परिसर में डीप बोरिंग व कैंटीन की व्यवस्था की जायेगी.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को 15 दिनों का मौका दिया जा रहा है, वे ड्रेस बनवा लें, क्योंकि कॉलेज कैंपस के अंदर ड्रेस कोड व आई कार्ड लेकर प्रवेश करना अनिवार्य है. अन्यथा विद्यार्थियों को प्रवेश में रोक लगाया जायेगा. श्री महतो ने कहा कि सभी विद्यार्थियों के नियमित क्लास करें 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करें. अन्यथा विद्यार्थियों को परीक्षा फॉर्म भरने नहीं दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह के अंत में विचार गोष्ठी करने का निर्णय लिया गया.
इस मौके पर डॉ श्रीनिवास कुमार, प्रो सीपी शर्मा, प्रो एके त्रिपाठी, प्रो गीता सोय, डॉ प्रमोद कुमार, प्रो संजय बारिक, प्रो पार्थोंनाथ षाड़ंगी, मनसा महतो, अध्यक्ष विवेक बाजरा, उपाध्यक्ष नईकी गागराई, उपसचिव रीतू मुंडा, सहसचिव सुखदेव सरदार, विवि प्रतिनिधि राजकिशोर मुंडा समेत काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.