केयू. कुलपति बने अध्यक्ष, प्रोवीसी डायरेक्टर
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसे लेकर केयू में एक कमेटी गठित की गयी. इसमें कई लोगों को महत्वपूर्ण िजम्मेवारी सौंपी गयी है. चाईबासा : केयू प्रबंधन ने विवि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) कमेटी का गठन किया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में कमेटी काम करेगी. कमेटी […]
छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसे लेकर केयू में एक कमेटी गठित की गयी. इसमें कई लोगों को महत्वपूर्ण िजम्मेवारी सौंपी गयी है.
चाईबासा : केयू प्रबंधन ने विवि में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आइक्यूएसी (इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल) कमेटी का गठन किया है. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में कमेटी काम करेगी. कमेटी में कुलसचिव डॉ एससी दास, परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी व एफओ सुधांशु कुमार वरीय सलाहकार होंगे.
वहीं प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला मोहंती डायरेक्टर होंगी. सोशल साइंस की डीन डॉ आशा मिश्रा, मानविकी डीन प्रो बीएम मिश्रा, साइंस डीन डॉ केसी डे समेत अन्य तीन सदस्य शिक्षक व शिक्षिका को सदस्य बनाया गया है. कमेटी में चार विद्यार्थियों को भी रखा गया है.
वहीं लोकल मेंबर के रूप में पूर्व गृहसचिव सह भाजपा नेता जेबी तुबिद को सदस्य मनोनीत किया गया है. एचआरडी के निदेशक समेत उद्योगपति सिद्धार्थ रूंगटा को भी कमेटी में जगह दी गयी है. सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी की गयी. कुलसचिव डॉ एससी दास ने कहा कि कमेटी बनाने का मुख्य उद्देश्य विवि में गुणवत्तापूर्व शिक्षा देना होगा. यह कमेटी विवि के शिक्षा पर विचार-विमर्श करेगी.